लापता हुए युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटका मिला, परिजनों में मचा कोहराम
लापता हुए युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटका मिला, परिजनों में मचा कोहराम
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के लापता हुए एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। शव मिलनें से परिजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौकें पर पहुंच शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के ग्राम सरावा निवासी अरुण बुधवार की शाम को अचानक गायब हो गया। परिजनों के काफी ढूंढने के बाद भी अरूण का कुछ नहीं पता नहीं चल सका है।
गुरुवार को सुबह जंगल में गए ग्रामीणों ने देखा कि अरुण का शव पेड़ पर लटका हुआ था सूचना मिलते ही परिजन और काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। शव देख परिजन में कोहराम मच गया।
सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पीएम को भेज मामले की जांच की जा रही है।
10 Comments