कहसुनी को लेकर दो सगे भाईयों को किया लहू लुहान
कहसुनी को लेकर दो सगे भाईयों को किया लहू लुहान
हापुड़, मामूली झगड़े के चलते थाना देहात क्षेत्र के एक गांव के दो चचेरे भाइयों पर कुछ आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। दोनों भाइयों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. बीच-बचाव में युवक की मां के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की।पुलिस से शिकायत करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आरोपी लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर पहुंचे थे
पुलिस को दी रिपोर्ट में गांव टियाला की कमर जहां ने बताया कि शनिवार दोपहर वह अपने बेटे जाहिद के साथ घर के दरवाजे पर खड़ी थी। इसी बीच गांव के अनस, जर्रार, इस्माइल और जब्बार लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस होकर वहां आ गए।
आरोपियों ने पीड़िता और उसके बेटे के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने बेटे को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। उसने बेटे के सिर पर धारदार हथियार से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। चीख सुनकर पीड़िता का दूसरा बेटा जाहिद वहां पहुंचा और बीच-बचाव करने की कोशिश की.
इससे गुस्साए आरोपियों ने जाहिद को भी बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। दोनों बेटों को बचाने की कोशिश करने पर आरोपियों ने पीड़ित के साथ भी मारपीट की। विवाद देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। जिसे देखकर आरोपी वहां से फरार हो गया।
लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि मामले में नजद ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
12 Comments