BreakingCrime News
अपहरण के बाद भाजयुमो नेता से की मारपीट, पूछताछ के बाद आरोपित को छोड़ा तो थाने में पीड़ित ने की खुदकुशी की कोशिश
अपहरण के बाद भाजयुमो नेता से की मारपीट, पूछताछ के बाद आरोपित को छोड़ा तो थाने में पीड़ित ने की खुदकुशी की कोशिश
रायपुर: भाजपा युवा मोर्चा सिविल लाइन मंडल अध्यक्ष मनीष साहू के अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में नया मोड़ आ गया है। टिकरापारा थाना पुलिस ने अपराध दर्ज कर अपहरण के आरोप में हर्षवर्धन शर्मा को थाने में बैठाया था। पूछताछ और जांच के बाद उसे छोड़ दिया गया। हालांकि हर्षवर्धन पर गैर जमानती धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया था। मामला संदिग्ध होने से उसे छोड़ दिया गया है।
इधर, देर रात भाजयुमो के अध्यक्ष मनीष अपने अन्य साथियों के साथ थाने पहुंचकर न्याय की मांग की। इसके बाद मनीष ने थाने के सामने ही अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया।