सोसाइटी व नगर पालिका की टीम के साथ भाजपा नेताओं ने की मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र की मंदिर की सफाई
सोसाइटी व नगर पालिका की टीम के साथ भाजपा नेताओं ने की मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र की मंदिर की सफाई
हापुड़।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी व उत्तर प्रदेश शासन के आदेश पर चलाएं जा रहे स्वच्छ तीर्थ, क्लीन सिटी, प्लास्टिक मुक्त अभियान 15 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक महाअभियान के अंतर्गत डा एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसायटी व नगर पालिका परिषद हापुड़ के संयुक्त तत्वाधान में चलाए गए स्वच्छ तीर्थ स्वच्छता अभियान में निर्वतमान जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उमेश राणा ने मंदिर के अंदर व आसपास सफाई अभियान चलाया।
उमेश राणा ने जानकारी दैतै हुए बताया कि श्री अयोध्या धाम में भव्य एवं नव्य मंदिर में श्री रामलला जी के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में मा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर हापुड़ नगर के आवास विकास कालोनी बुलन्दशहर रोड हापुड स्थित श्री महामाई माता रानी के मंदिर परिसर में सफाई अभियान में हिस्सा लेकर सफाई अभियान चलाया।
सोसाइटीे के चेयरमैन मो दानिश कुरेशी ने बताया कि सोसाइटी प्रत्येक दिन निरंतर स्वच्छ तीर्थ अभियान के अंतर्गत सफाई अभियान चलाकर लोगों को प्लास्टिक पालीथिन का इस्तेमाल ना करने के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ नगर पालिका परिषद हापुड़ के साथ मिलकर कार्य कर रही है आज के अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के निर्वतमान जिला अध्यक्ष उमेश राणा ने भाग लेकर अभियान का नेतृत्व किया
स्वच्छ तीर्थ अभियान में अधिशासी अधिकारी सौरभ नाथ, मुख्य सफाई निरीक्षक आबैश सिंह, सेनेटरी इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार तेवतिया, सेक्टर संयोजक कामरान खान, बूथ अध्यक्ष नदीम अली, डा नाजिम, डॉ दिलशाद अली, शेखर शौकी सुपरवाइजर, देवेंद्र ,राजीव ,प्रदीप, वसीम खान, बनवारी, बूरहान शेख मसूदी, मो शिफतैन कुरैशी, शाहनवाज आदि सोसाइटी कै व नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।