भाजपा हाईकमान ने घोषित की हापुड़ जनपद के मंडप अध्यक्षों की घोषणा

भाजपा हाईकमान ने घोषित की हापुड़ जनपद के मंडप अध्यक्षों की घोषणा

हापुड़

हापुड़। भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाईकमान ने जनपद हापुड़ के मंडल अध्यक्षों की घोषणा करते हुए उन्हें बंधाईया दी।

भाजपा के अनुसार जनपद के धौलाना से यागेश शिशौदिया ,
पिलखुवा नगर अंशुल मित्तल व
पिलखुवा देहात से हेमन्त त्यागी
गालांद से नवीन तोमर व हापुड़ देहात से दिनेश त्यागी , हापुड़ उत्तरी से पवन गर्ग , हापुड़ दक्षिण
सुनील वर्मा , बाबूगढ़ से जिनेन्द्र चौधरी एवं गढ़ देहात से राजेश अधाना , गढ़मुक्तेश्वर नगर से अंकुर त्यागी , सिंभावली से राजीव शर्मा,बहादुरगढ़ से दिनेश तोमर को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है।

Exit mobile version