हापुड़ निवासी बीटेक छात्रा से बाईकसवार बदमाशों ने मोबाइल लूट ,ऑटो से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुई छात्रा
हापुड़ निवासी बीटेक छात्रा से बाईकसवार बदमाशों ने मोबाइल लूट ,ऑटो से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुई छात्रा
हापुड़
हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र निवासी एक छात्रा को गाजियाबाद में ऑटो में बैठकर घर लौटते समय बाईकसवार बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया ,विरोध करनें पर छात्रा को सड़क पर गिराकर बदमाश फरार हो गए। छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जाकारी के अनुसार हापुड़ के
पन्नापुरी निवासी रविंद्र सिंह की बेटी कीर्ति सिंह गाजियाबाद के ABES इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक फर्स्ट ईयर की छात्रा है। शुक्रवार को कीर्ति कॉलेज से अपनी फ्रेंड दीक्षा के साथ ऑटो में बैठकर घर लौट रही थी। गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में डासना फ़्लाईओवर के पास बाइक सवार दो बदमाश पीछे आए। उन्होंने ऑटो के बराबर में अपनी बाइक धीमी की और कीर्ति के हाथ से मोबाइल छीनने का प्रयास किया। कीर्ति ने मोबाइल नहीं छोड़ा और बदमाशों से भिड़ गई। इस छीनाझपटी में वो ऑटो से नीचे सड़क पर गिर गई। हालांकि बदमाश तब तक मोबाइल छीन चुके थे और
फरार हो गए।
छीनाझपटी में छात्रा ऑटो से गिरकर सड़क पर घिसट गई। उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। घायल छात्रा को गाजियाबाद के यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। मसूरी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।