भारत विकास परिषद शाखा ने प्रणायाम का सूक्ष्म अभ्यास कराया
भारत विकास परिषद शाखा ने प्रणायाम का सूक्ष्म अभ्यास कराया
हापुड़
भारत विकास परिषद मुख्य शाखा व आर्य समाज के सहयोग से आठ दिवसीय योग शिविर के तीसरे दिन योगाचार्य बालकरण सिंह ने प्राणायाम का सूक्ष्म अभ्यास कराया। योगाचार्या अर्चना कंसल ने शारीरिक कष्ट निवारण की क्रियाएं कराकर उसका महत्व समझाया।
संचालक बिजेन्द्र कुमार गर्ग लोहे वालों ने बताया कि अंतराष्ट्रीय योग दिवस के तहत आर्य समाज मंदिर में सात दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर सुबह 5 बजे से 7 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान लोगों के योग के महत्व व स्वस्थ्य शरीर के लिए योग की आवश्यकता बताई जा रही है। शशि गोयल ने भक्ति गीत प्रस्तुत किए। विद्वान पुरोहित धर्मेंद्र शास्त्री ने मंत्रोचार के साथ शिविर का शुभारंभ किया। सचिव कपिल सिंघल ने व्यवस्था में पूर्ण योगदान दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य राम कुमार गुप्ता, बृजमोहन एडवोकेट, अनिल जैन, शिखा गर्ग, सुरेंद्र कबाड़ी, केपी सिंह, रेखा गोयल, मीनू, हरि प्रकाश अग्रवाल आदि शामिल रहे।
6 Comments