भगवानपुरी वासियों ने किया क्षेत्रीय सभासद व सुपरवाइजर का सम्मान

भगवानपुरी वासियों ने किया क्षेत्रीय सभासद व सुपरवाइजर का सम्मान

हापुड़

हापुड़ शहर के वार्ड 32 के मोहल्ला भगवानपुरी निवासियों ने अपने सभासद रोहतास यादव एवं नगरपालिका सफाई कर्मचारियों के सुपरवाइजर मंगल का सम्मान किया।

विदित हो कि भगवानपुरी के निकट विवादित भूमि स्थल डंपिंग ग्राउंड में परिवर्तित हो गया था। इस भूमि स्थल पर आस-पास के कई मोहल्लों का कूड़ा डाला जा रहा था। जिस कारण यह भूमि स्थल गंदगी का केंद्र बन गया था। इस कूड़े और गंदगी से निकट के मोहल्लों में बदबू, वायु प्रदूषण और बीमारियां फैल रही थी। मोहल्लवासियों ने इस समस्या से त्रस्त होकर अपने सभासद श्री रोहतास यादव से शिकायत की थी। जिन्होंने नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा देवी के समक्ष इस मुद्दे को रखा। जिस पर नगरपालिका अध्यक्षा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए भूमि स्थल को गंदगी मुक्त कराने हेतु सक्षम अधिकारियों को निर्देशित किया और सभासद महोदय के साथ स्वयं भूमि स्थल पर पहुंचकर कार्य प्रगति का मुआयना किया। इस कार्यवाही और अपने सभासद के समर्पण भाव से प्रसन्न होकर मोहल्लवासियों ने अपने सभासद और सफाई सुपरवाइजर का माल्यार्पण और स्मारिका भेंट कर सम्मान और धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का आयोजन नितिन गोयल, नितिन गर्ग उर्फ सोनू, बादल चौधरी, नीरज शर्मा और दीपक शर्मा ने किया।

कार्यक्रम में कामेश्वर प्रसाद शर्मा, सुरेश चंद शर्मा, रामकुमार अग्रवाल, राजीव शर्मा, नितिन कंसल, योगेश कंसल, ओमदत्त, वैभव, यश, देव आदि उपस्थित रहे

Exit mobile version