शॉर्ट सर्किट से बैटरी के गोदाम में लगी आग
हापुड़। देहात थाना क्षेत्र के गांव पटना मुरादपुर स्थित बैटरी के एक गोदाम में सोमवार रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। यहां गोदाम में प्लास्टिक का स्क्रैप मौजूद था। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में यहां खड़े तीन कैंटर भी आ गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने खासी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पटना मुरादपुर में एएम ट्रेडर्स के नाम से आरिफ पुत्र रफीक निवासी फूलगढ़ी कोटला का बैटरी गोदाम हैं। आरिफ सभासद फिरोज मलिक के भाई हैं। सोमवार रात करीब चार बजे अचानक गोदाम में आग लग गई। आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। आग ने यहां खड़े तीन कैंटरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग को देखकर आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए, लेकिन आग को देखकर किसी की पास जाने की हिम्मत नहीं हुई। गाड़ियों के टायर फटने से यहां बार-बार धमाके हो रहे थे। लोगों ने मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एफएसओ नरेश मलिक ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका है। आग से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है।
Like this:
Like Loading...
Deewan Global School Admission open संपर्क करे :7055651651
Follow Us