बैंक चेयरमैन ने विधायक सहित ब्रजघाट गंगा में गंगा में चढ़ाया दूध….
बैंक चेयरमैन ने विधायक सहित ब्रजघाट गंगा में गंगा में चढ़ाया दूध….
गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। विधायक हरेन्द्र सिंह तेवतिया के संग भाजपा जिला मंत्री पिंकी त्यागी, नगर अध्यक्ष अंकुर त्यागी, सहकारी संघ चेयरमैन शांतुनु त्यागी, कमल त्यागी, संजीव त्यागी, दिनेश गर्ग, विनय मिश्रा, अर्जुन ठाकुर, गोपाल ठाकुर, करन राय गौतम, दीपक गौड, परवेज चौधरी सहित हाईवे ली ग्रांड पर एकत्र हुए। जिला सहकारी बैक के चेयरमैन कृष्णवीर सिंह के निर्विरोध चुने जाने पर फूलमालाओं से स्वागत किया। नव निर्वाचित चेयरमैन ने कहा कि प्रदेश में योगी और देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबको साथ लेकर सबके हित में काम कर रहे है। सरकार की योजना और नीतियों को जनता के बीच जन जन तक पहुंचाकर संगठन को मजबूती देने में जुट जायें।
ब्रजघाट गंगा में चढ़ाया दूध—-
नव निर्वाचित चेयरमैन कृष्णवीर सिंह, विधायक हरेन्द्र सिंह तेवतिया, बैंक डायरेक्टर शांतुनु त्यागी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने ब्रजघाट पर गंगा की मूल धारा में दूध चढ़ाया और मां गंगा के आर्शीवाद की कामना की गई।
6 Comments