सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आटो चालकों को किया जागरूक
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आटो चालकों को किया जागरूक
सावधानी पूर्वक वाहन चलाने से दुर्घटना से बचा जा सकता हैं – आशुतोष उपाध्याय
हापुड़
हापुड़।सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत परिवहन विभाग ने मंगलवार को आटो चालकों को यातायात नियमों के जानकारी देकर जागरूक किया।
एआरटीओ आशुतोष उपाध्याय ने मंगलवार को दिल्ली रोड़ स्थित बस अड्डे,राष्ट्रीय राजमार्गों, स्टेट हाईवे एवं अन्य मार्गों पर चलने वाले टैक्सी ड्राइवर, ऑटो ड्राइवरों एवं ट्रक चालकों को एकत्रित कर उन्हें यातायात नियमों के बारे में बताया गया।
तथा ऑटो रिक्शा, टैक्सी एवं ट्रकों पर आगे वह पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाने
के लिए प्रेरित किया गया तथा रिफ्लेक्टर टेप लगाने से दुर्घटना से रात के
समय किस प्रकार बचा जा सकता है समझाया गया।
एआरटीओ आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि सावधानी पूर्वक वाहन चलाने से दुर्घटना से बचा जा सकता है। जल्दबाजी में केवल दो मिनट का ही अंतर आता हैं, इसलिए वाहनों को धीरे व आगे बीचें देखकर चलाएं।
इस मौके पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर अमित सिंह,नगर पालिका के इंस्पेक्टर सुनील सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।