युवती की अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने का प्रयास फेसबुक आईडी पर भाई को एडिटेड फोटो भेजीं

युवती के अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल का प्रयास
भाई को फेसबुक आईडी पर भेजे गए एडिट किए फोटो
कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की

कोतवाली हापुड़ नगर के गांव बदनौली निवासी एक युवक ने किसी व्यक्ति द्वारा अपनी बहन के फोटो एडिट करके अश्लील फोटो बनाने तथा उन्हें वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। साइबर सेल और कोतवाली पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
ग्राम बदनौली निवासी एक भाई ने कोतवाली हापुड़ में दर्ज कराए मुकदमे में बताया है कि उसकी बहन उम्र करीब 19 वर्ष जो कक्षा 12 वीं में दस्तोई के एक इंटर कालेज में पढ़ती है। उसकी दोस्ती अकील अहमद पुत्र राशिद निवासी मौहल्ला नवीकरीम हापुड़ से करीब 2 साल पहले हुई थी। उसकी बहन का अकील अहमद के घर आना जाना भी था। युवक ने बताया कि उसकी फेसबुक आईडी पर उसकी बहन के अश्लील फोटो अकील अहमद के फोटो के साथ भेजे गये हैं तथा कुछ अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया गया है। अब उसके मोबाइल पर कोई व्यक्ति फोन करके धमकी दे रहा है कि या तो 2 लाख रुपये दे दो नहीं तो वह मेरी बहन के अश्लील फोटो वायरल कर देगा। युवक ने बताया कि भेजे गए फोटो एडिट किए हुए हैं और उन फोटो में चेहरा
उसकी बहन का है तथा शेष शरीर किसी और लडकी का एडिट किया हुआ है । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक द्वारा दिए गए फोन नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी संजय पाण्डेय ने बताया कि साइबर सेल को भी मामले की जानकारी दे दी गई है।

Exit mobile version