ATMS कॉलेज में मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस ,समारोह में औषधि निरीक्षक लव कुश प्रसाद को “फार्मा श्री सम्मान” से किया गया अलंकृत
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
ATMS कॉलेज में विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर औषधि निरीक्षक लव कुश प्रसाद को “फार्मा श्री सम्मान” से अलंकृत किया गया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने सुन्दर पोस्टर, मॉडल, रंगोली बनाई। जिन्हें पुरूस्कृत किया गया।
जानकारी के अनुसार अच्छेजा स्थित एटीएम एस कॉलेज में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि ड्रग इंस्पेक्टर लव कुश प्रसाद ने कहा कि जीवन संरक्षण में फार्मासिस्ट्स की बड़ी भूमिका होती है । कोविड महामारी मेंविश्व फार्मासिस्ट दिवस फार्मासिस्ट्स योद्धाओं ने यह
सिद्ध भी कर दिया।
उन्होंने कहा विद्वता किसी की बपौती नहीं है। विद्वता के साथ संस्कार होना जरूरी है। आतंकी विद्वान हो सकते है किन्तु उनमें संस्कार नहीं होते।
कार्यक्रम के संयोजक फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि इस बार फार्मासिस्ट दिवस का थीम है ‘फार्मेसी यूनाइटिड इन एक्शन फॉर ए हैल्दीयर वर्ल्ड’ ।
चेयरमैन नरेन्द्र अग्रवाल ने ड्रग इंस्पेक्टर लव कुश प्रसाद की प्रशंसा करते हुए छात्रों को उनसे सीखने का आहवान किया। सचिव रजत अग्रवाल उनको संस्था की ओर से “फार्मा श्री सम्मान से अलंकृत किया। कार्यकारी निदेशक डॉ. राकेश अग्रवाल ने कहा- "मानव के व्यवहार से काटे बनते फूल माथे का चन्दन बने ज्यों फैरों की धूल । " इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने बहुत सुन्दर पोस्टर, मॉडल, रंगोली की रचना की । विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। प्रो. अंजलि व रोहित के निर्णायक रहे। शिवानी गोयल व सचिन ने संचालन किया।
इस मौकें पर अंजलि कश्यप, अक्षत, कनिका, जतिन, करन सिंह, पवनजीत, केशव आदि ने नाट्य प्रस्तुति में पुरस्कार प्राप्त किये। प्रो. विनय, दीपेश, लवी, सोनम, नारायण, पिंकी, शिवम, विकास, उमेश, सौरभ, बंटी ने सहयोग किया। टी. सी. सिंहल, इंजी विद्युत भद्रा उपस्थित थे। आकांक्षा, कोमल, प्रियांशी मानसी, सरस्वती, इफरा को मॉडल में पुरस्कार मिले।
3 Comments