ATM बूथों पर कार्ड बदलकर रूपयें निकालने वालें अन्तर्राज्यीय गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार,1.20लाख रुपयें,29 एटीएम कार्ड,दो कारें बरामद
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
थाना सिम्भावली पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में ATM बूथों पर कार्ड बदलकर रूपयें निकालने वालें अन्तर्राज्यीय गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर 1.20लाख रुपयें,29 एटीएम कार्ड,दो कारें बरामद की हैं।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि
सिम्भावली क्षेत्र में 13 फरवरी को एक रिटायर्ड प्रशासनिक कर्मचारी का एटीएम कार्ड बदलकर ठगों ने उसके खाते से 2 लाख रुपये की ठगी की गई थी, जिसके संबंध में एफआईआर दर्ज की गई थी।
थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा एटीएम बूथ के अन्दर लोगों को बातों में उलझाकर धोखाधड़ी से उनके एटीएम कार्ड बदलकर धनराशि निकालने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 सदस्यों नितिन कुमार उर्फ सोनू निवासी बुलन्द शहर व गुलशन कुमार उर्फ सन्नी निवासी चंडीगढ़ को वैट पुल नया बाईपास एनएच-09 गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 1,20,000/- नकदी, 29 एटीएम कार्ड व घटना में प्रयुक्त 2 कार बरामद हुई है।
उन्होंने बताया गिरफ्तार बदमाश द्वारा हाईवे पर पड़ने वाले शहर/कस्बा में स्थित एटीएम बूथों की रेकी करते थे तथा एटीएम से पैसे निकालने आये लोगों को बातों में उलझाकर धोखाधड़ी से उनके एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की घटना कारित करते थे। उन्होंने बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़, व पंजाब आदि में इस तरह की घटनाओं अंजाम देकर लाखों रूपये की ठगी कर चुके है।
5 Comments