आधी रात को बिजली विभाग की बिजीलैंस टीम ने किसान के घर की छापामारी,नाराज़ भाकियू कार्यकत्ताओं ने बिजली विभाग पर किया धरना-प्रदर्शन
आधी रात को बिजली विभाग की बिजीलैंस टीम ने किसान के घर की छापामारी,नाराज़ भाकियू कार्यकत्ताओं ने बिजली विभाग पर किया धरना-प्रदर्शन
हापुड़
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के एक गांव में बिजली विभाग की बिजीलैंस टीम द्वारा एक किसान के घर में आधी रात को छापेमारी कर बिजली चोरी पकड़ी। घटना से नाराज़ भाकियू अराजनीतिक के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के आफिस में धरना प्रदर्शन किया और ग़लत तरीके से छापेमारी का विरोध किया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के गांव नंगोला में किसान मोनू त्यागी के घर का बिजली का मीटर काफी समय से खराब पड़ा हैं,जिसकी शिकायत उन्होंने अनेक बार बिजली अधिकारियों से की थी, परन्तु मीटर नहीं बदला जा सका।
शुक्रवार रात 12 बजें बिजली विभाग की बिजीलैंस टीम ने किसान मोनू त्यागी के घर छापेमारी कर बिजली मीटर ख़राब होने के कारण बिजली चोरी दर्शायी गई।
शनिवार सुबह मामले की सूचना किसान युनियन अराजनीतिक के ज़िलाध्यक्ष पवन हूण को मिली तो पवन हूण को मिली,तो उन्होंने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बिजीलेंस आफिस पटना मुरादपुर पहुँच ओर व धरने पर बैठ नारेबाज़ी शुरू कर दी ।
मामले की सूचना मिलते ही बिजीलैंस टीम के दरोगा शफ़ीक़ मोके पर अपनी टीम के साथ पहुँचे ओर किसानों ने धरने पर अपने बीच में बैठाकर बात की ,तो उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में गलती ना होनें का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया।
इस मौके पर राजेंद्र गुर्जर, रवि भाटी प्रदेश सचिव युवा, कटार सिंह गुर्जर , अतुल त्यागी, राधे लाल त्यागी,राजबीर भाटी, सियाननद त्यागी, ओपी भाटी , इसरार अहमद, पूनम त्यागी, अमरेश तयागी, मनोज तोमर, महेंद्र त्यागी,सुधाकर त्यागी, सर्वेश त्यागी, मुले त्यागी, सुभीश,पवन,पंकज,यशवीर चौधरी,पुनित शर्मा,मनीष चावला आदि मौजूद थे।