सड़क पर खड़े ईरिक्शा हटाने के लिए कहना यातायात उपनिरीक्षक को महंगा पड़ गया
सड़क पर खड़े ईरिक्शा हटाने के लिए कहना यातायात उपनिरीक्षक को महंगा पड़ गया
साहिबाबाद:
मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के कनावनी कट के पास सड़क पर खड़े रिक्शों को हटाने के लिए कहना यातायात उपनिरीक्षक को महंगा पड़ गया।महिला ई-रिक्शा चालक ने सब इंस्पेक्टर को चप्पलों से पीटा. हैंडसेट छीन लिया और उसके पेट में लात मार दी। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया गया। उपनिरीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
गाजियाबाद में तैनात हैं यातायात उपनिरीक्षक विजय कांत सिंह
यातायात उपनिरीक्षक विजय कांत सिंह गाजियाबाद में तैनात हैं। मंगलवार को उनकी ड्यूटी हेडकांस्टेबल मुकेश कुमार के साथ इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के कनावनी कट पर लगी थी। विजयकांत ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 11 बजे बैरियर के पास ई-रिक्शा खड़े थे। जिससे जाम की स्थिति बन रही थी।
राहगीर भी काफी देर से इसकी शिकायत कर रहे थे। वह हेड कांस्टेबल के साथ सभी को वहां से हटाने लगे। फिर महिला चालक से वहां खड़ा रिक्शा हटाने को कहा।
उन्होंने कथित तौर पर ई-रिक्शा हटाने से इनकार कर दिया. आसपास के लोगों ने भी उसे समझाया, लेकिन वह नहीं माना। महिला ने उससे अभद्रता शुरू कर दी। हैंडसेट को फेंक दिया गया. उसने चप्पल निकालकर उसकी पिटाई कर दी।
आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गयी
एक महिला होने के नाते उसने खुद को अच्छे से बचाया, महिला ने उसके पेट में लात मार दी। जिससे वह गिर गया। वह भी घायल है. आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने वीडियो बना लिया. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
आरोप है कि महिला स्टार लेकर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गई। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सूचना दी. सूचना पर यातायात निरीक्षक इंदिरापुरम योगेश चंद पंत और सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पूनम मिश्रा पहुंचे।
एक महिला कांस्टेबल को भी बुलाया गया। महिला को तलाश कर इंदिरापुरम कोतवाली लाया गया। महिला के खिलाफ सब-इंस्पेक्टर की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी. महिला का आरोप है कि सब इंस्पेक्टर ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया.