भ्रूण लिंग जांच के मामले में लिप्त आशा बर्खास्त
भ्रूण लिंग जांच के मामले में लिप्त आशा बर्खास्त
हापुड़, संवाददाता। जनपद अमरोहा के हसनपुर में प्रसव पूर्व भ्रूण लिंग जांच करने वाले गिरोह में शामिल हापुड़ के स्वास्थ्य विभाग में तैनात आशा पर अब गाज गिर गई है। आशा को बर्खास्त किया गया है। आशा के धंधे में लिप्त पाए जाने के बाद सीएमओ हापुड़ द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई है। इस गिरोह में आशा समेत छह लोग मिले थे।
जनवरी माह में एसीएमओ हापुड़ डॉ दिनेश खत्री ने मुखबिर की सूचना पर प्रसव पूर्व भ्रूण लिंग जांच कराने वाले गिरोह के सदस्यों का पीछा किया था। हापुड़ जिले से लोगों का पीछा करना शुरू किया गया। गिरोह के सदस्य जांच कराने वाली महिलाओं को अमरोहा जनपद की सीमा में ले गए थे। हसनपुर क्षेत्र की अब्दुल्ला कॉलोनी में एक मकान में छापा मारकर प्रसव पूर्व लिंग जांच का खुलासा किया गया था। गिरोह से पोर्टेबल मशीन भी बरामद हुई थी। इस धंधे में हापुड़ के गांव दादरी निवासी आशा के पद पर तैनात अनीता शामिल पाई गई हैं। आशा को मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। अब सीएमओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आशा अनीता को बर्खास्त कर दिया है। कार्रवाई से स्वास्थ्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
-जिले में कई बार लिंग परीक्षण की घटनाएं सामने आई
हापुड़। जनपद हापुड़ में कई बार लिंग जांच की घटनाएं प्रकाश में आ चुकी हैं। गत पिछले साल हरियाणा की टीम ने भ्रूण लिंग जांच के धंधे में शमिल चार महिला और दो दलाल पकड़े थे। धौलाना में हरियाणा की टीम ने छापेमारी कर एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर स्टिंग किया। यहां अल्ट्रासाउंड सेंटर पर ही लिंग परीक्षण का खेल का खुलासा हुआ था।
-भीमनगर में भी गर्भपात सेंटर का खुलासा हुआ
हापुड़। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हाल ही में हापुड़ शहर में भीमनगर में अवैध गर्भपात सेंटर का खुलासा किया था। यहां डिलीवरी बेंच, गर्भपात की दवाईयां और उपकरण पकड़े गए थे। मामले की जांच कमेटी कर रही है।
सीएमओ का कथन
प्रसव पूर्व भ्रूण लिंग जांच में जनपद की एक आशा शामिल मिली थी। जिसे अब बर्खास्त कर दिया गया है। प्रसव पूर्व भ्रूण लिंग जांच कराना पूर्णतह अपराध है। इसके खिलाफ स्वास्थ्य विभाग का कार्रवाई अभियान आगे भी जारी रहेगा।
-डॉ सुनील त्यागी, सीएमओ हापुड़
4 Comments