BreakingCrime NewsHapurNewsUttar Pradesh
एआरटीओ ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर वाहनों के काटे चालान
एआरटीओ ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर वाहनों के काटे चालान
हापुड़
हापुड़। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 21 वाहनों का चालान किया गया ।
संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे ने बताया कि जिलेभर में आठ प्रदूषण जांच केंद्रों का निरीक्षण किया और खामियां मिलने पर उन्हें सुधारने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही वाहन चालकों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
यात्रीकर अधिकारी आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि अभियान के अंतर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन कर साईलेंसर, हूटर, प्रेशर हॉन, शीशे पर काली फिल्म व अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 21 चालान किए गए।