BreakingCrime NewsHapurNewsUttar Pradesh
बच्चों को नशे की टयूब बेचने का आरोपी गिरफ्तार
बच्चों को नशे की टयूब बेचने का आरोपी गिरफ्तार
हापुड़
थाना देहात पुलिस ने गुरुवार को बच्चों को नशीला पदार्थ बेचने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम 40 वर्षीय विवेक निवासी भगवानपुरी है। आरोपी बच्चों व अन्य लोगों को सिलोचन की ट्यूब उपलब्ध कराता
था । इस ट्यूब का इस्तेमाल ये बच्चे नशा करने के लिए करते थे। विवेक गुरुवार को साइकिल पर सवार होकर नशेड़ीयों को ट्यूब बेचने के लिए निकला। पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को 38 ट्यूब के साथ गिरफ्तार कर लिया जिसने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह आर्थिकमुनाफा कमाने के लिए 150 रुपए में यह ट्यूब बेचता था। पुलिस यह जानने में जुटी है कि यह ट्यूब किसके यहां से
खरीदी गई।
5 Comments