कम्पोजिट विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया, -बीएसए ने प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को सम्मानित किया
कम्पोजिट विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया, -बीएसए ने प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को सम्मानित किया
हापुड़,।
जनपद के ब्लाक सिंभावली क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर में संचालित पीएम
श्रीयोजना में चयनित कम्पोजिट विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया
गया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थिति
अतिथियों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भूमि विकास बैंक के चेयरमैन सुभाष प्रधान ने
दीप प्रज्ज्वलित कर किया। साथ ही उन्होंने विद्यालय के सौन्दर्यकरण की
सराहना करते हुए विद्यालय के विकास हेतु ग्राम समाज की अतिरिक्त भूमि
उपलब्ध कराने की घोषणा की।
विशिष्टï अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रीतु तोमर ने स्कूली
बच्चों का मार्ग दर्शन करते हुए शिक्षकों को बच्चों को और अधिक मेहनत से
पढ़ाने हेतु निर्देशित किया।
खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने विद्यालय के निपुण एवं खेलकूद
प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को मेडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित
किया। ग्राम प्रधान मुजम्मिल एवं विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष
सतेन्द्र कुमार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों का
उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर जिला समन्वयक प्रदीप कुमार,संजय यादव,एसआरजी सोहनवीर
सिंह,एआपी प्रवीण शर्मा,नदीम अहमद,प्रधानाध्यापक शमशुल हसन,शिक्षक व
अभिभावक मौजूद रहे।