शादी में मारपीट व फायरिंग से नाराज़ दुल्हन ने आधे फेरें लेनें के बाद शादी से किया इंकार, बारातियों को बनाया बंधक
शादी में मारपीट व फायरिंग से नाराज़ दुल्हन ने आधे फेरें लेनें के बाद शादी से किया इंकार, बारातियों को बनाया बंधक
हापुड़
हापुड़ । थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में
डीजे पर डांस करते समय बारातियों और घरातियों में जमकर मारपीट और हवाई फायरिंग हुई। जिसमें दुल्हन के भाई समेत 5 युवक घायल हो गए। जिसके बाद दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया। ग्रामीणों ने दूल्हा और उसके परिवार के सदस्य एवं रिश्तेदारों को बंधक बना लिया।
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव वनखंडा से बुधवार की रात कस्तला कासमाबाद में बारात आई थी। ग्रामीणों ने बताया कि जयमाला के दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर दूल्हा के दोस्तों का दुल्हन के भाई के बीच मारपीट हो गई। जिसे दोनों पक्षों के रिश्तेदारों और ग्रामीणों के समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया।
दूल्हे के दोस्तों ने की फायरिंग उसी बात को लेकर फेरो के दौरान दूल्हे के दोस्तों ने मारपीट करते हाईवे फायरिंग करनी शुरू दी। जिसमें आकाश, विकास, विशाल, भूरू समेत 5 युवक चोटिल हो गए। जिसके उपरांत दुल्हन बनी युवती ने आधा फेरा लेकर शादी करने से इनकार कर दिया। ग्राम प्रधान
प्रदीप तोमर ने बताया कि मारपीट के उपरांत युवती ने
आधा फेरा लेकर शादी करने से इनकार कर दिया। ग्राम प्रधान प्रदीप तोमर ने बताया कि मारपीट के उपरांत युवती ने शादी करने से इनकार कर दिया है। दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति बन गई।
युवती के शादी करने से इनकार करने के बाद दूल्हा एवं दुल्हन के परिजनों, रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने दहेज में दिए गए सामान एवं खर्च हुई नगदी की वापसी पर सहमति बनी है। जिसको लेकर किसी भी पक्ष की ओर से थाने पर तहरीर नहीं दी गई है।
पुलिस ने 5 को हिरासत में लिया
एसएचओ अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। ग्रामीण हवाई फायरिंग की बात कह रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूछताछ के लिए पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।