भतीजों की शादी से नाराज़ लाइसेंसी बंदूक से फौजी ने चलाई भतीजे पर गोली,बाल बाल बचा

भतीजों की शादी से नाराज़ लाइसेंसी बंदूक से फौजी ने चलाई भतीजे पर गोली,बाल बाल बचा

हापुड़

हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव
श्यामपुर जट्ट में एक पूर्व फौजी ने अपने भतीजे पर गोली चला दी। भतीजा बाल- बाल बच गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी घटना के बाद से फरार है।

गांव निवासी शिव पुत्र ओमपाल ने बताया कि सोमवार की सुबह खेत में गन्ना काट रहे मजदूरों को खाना देकर वापस घर लौट रहा था। इसी बीच गन्न के खेत में घात लगाए उसके पूर्व फौजी चाचा कर्मवीर ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से उस पर गोली चला दी। जिससे वह बाल-बाल बच गया। गोली
चलने की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर आ गए। जिन्हें देख आरोपी फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि पीड़ित शिव की 8 दिसंबर व उसके भाई शिवराज की 14 दिसंबर को शादी होनी थी। जिससे आरोपी नाखुश था, क्योंकि उसके किसी भी पुत्र की शादी अभी तक नहीं हुई थी।सीओ सदर स्तुति सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर सेवानिवृत्त फौजी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

Exit mobile version