कोहरे के बीच अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी हादसे में घायल युवक को मदद की बजाय कई घंटे तक गाड़ियां रौंदती चली गई
कोहरे के बीच अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी हादसे में घायल युवक को मदद की बजाय कई घंटे तक गाड़ियां रौंदती चली गई
गाजियाबाद
रविवार देर रात घने कोहरे के बीच अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवक को मदद की बजाय कई घंटे तक गाड़ियां रौंदती चली गई। सुबह करीब 10 बजे एनएचएआई की एंबुलेंस को शव मिलने की सूचना हुई।
इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई शव इतना क्षत विक्षत हो चुका है कि उसकी पहचान तक नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि शव के पास से ऐसा कोई कागज नहीं मिल पाया जिससे युवक की पहचान हो सके।
एसीपी वेव सिटी सलोनी अग्रवाल का कहना है कि सोमवार सुबह करीब 10 बजे एनएचएआइ की तरफ से डासना में सद्भावना कट के पास फ्लाइओवर पर शव मिलने की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को शव के नाम पर क्षत विक्षत शव के अवशेष मिले। पुलिस ने सड़क पर आसपास पड़े अवशेष एकत्र कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाए। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
एसीपी के मुताबिक युवक की मौत रविवार देर रात या सोमवार सुबह किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई है। पुलिस का कहना है कि फ्लाइओवर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है जिससे पता चल सके की घटना किस समय की है। और युवक को टक्कर मारने वाला वाहन कौन सा है।
हालांकि पुलिस का कहना है कि घने कोहरे के चलते फ्लाईओवर पर भी दृश्यता बेहद कम होने की वजह से शुरुआती जांच में कोई ठोस सुराग सामने नहीं आया है। युवक पैदल ही फ्लाईओवर पर कहां जा रहा था इसका भी पता नहीं चल पाया है।