fbpx
News

Alert! रात 12 बजे के बाद बंद 14 घंटे के लिए बंद हो जाएगी बैंकों की ये सर्विस, RBI ने दी जानकारी

 

नई दिल्ली: अगर आप भी पैसों के लेनदेन के लिए रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सेवा (RTGS Service) का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा है कि शनिवार मध्य रात्रि से 14 घंटे के लिए यह सर्विस बंद रहेगी.

इस कारण बंद होगी सर्विस

दो लाख रुपये से अधिक राशि भेजने के लिए उपयोग होने वाली इस सर्विस के बंद होने का कारण इसके ‘डिजास्टर रिकवरी’ समय को और बेहतर करने के लिए तकनीकी रूप से इसे उन्नत बनाना है. इस दौरान ग्राहक 2 लाख रुपये तक के लेन-देन के लिए नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (NEFT) का इस्तेमाल कर सकते हैं.

RBI ने 5 दिन पहले दी थी सूचना

RBI ने बीते सोमवार को ही नोटिफिकेशन जारी कर इस बारे में ग्राहकों को जानकारी दी थी. नोटिफिकेशन में कहा गया, ’17 अप्रैल 2021 को कारोबार की समाप्ति के बाद, आरटीजीएस सर्विस की क्षमता को बेहतर बनाने और ‘डिजास्टर रिकवरी’ (आपदा सुधार) समय को और बेहतर बनाने के लिए आरटीजीएस को तकनीकी रूप से सुधारा जाएगा. इसके चलते RTGS सेवा 18 अप्रैल 2021, को 00:00 बजे (शनिवार रात) से 14.00 बजे (रविवार तक) तक उपलब्ध नहीं होगी.’

Source link

Show More

3 Comments

  1. Pingback: Buy pistols online
  2. Pingback: superkaya88

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page