वायु प्रदूषण अब दमघोंटू 24 घंटे में तीन की मौत
वायु प्रदूषण अब दमघोंटू 24 घंटे में तीन की मौत
गाजियाबाद
वायु प्रदूषण अब दमघोंटू हो रहा है। संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल की इमरजेंसी में सोमवार रात्रि में अलग-अलग समय पर सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती कराए गए तीन मरीजों की मौत हो गई है। इनमें एक 38 वर्षीय महिला का दम इमरजेंसी में पहुंचने से पहले ही निकल गया।
इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. योगेंद्र का कहना है कि दो मरीजों के फेफड़े में पहले से संक्रमण था। इनमें संजयनगर के रहने वाले नरेंद्र सिंह की 38 वर्षीय पत्नी संतोष को सांस लेने में परेशानी होने पर सुबह को ही भर्ती कराया गया था। इमरजेंसी में जांच करने पर कुछ देर बाद ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक का कहना है कि महिला को मृतावस्था में लाया गया था।
मृतकों में ये दो लोग शामिल
संजयनगर के रहने वाले 74 वर्षीय सत्येंद्र चौधरी को भी सांस लेने में परेशानी होने पर 27 नवंबर की रात को नौ बजे भर्ती कराया गया था। रात को ऑक्सीजन स्तर शून्य पर चला गया और मंगलवार सुबह चार बजे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सकों के अनुसार, उनको सांस की पहले से कोई समस्या थी। पेट दर्द और सांस लेने में दिक्कत होने पर भर्ती कराए गए आकाश नगर निवासी 55 वर्षीय छंगा सिंह की भी मौत हो गई। चिकित्सकों का कहना है की धुंध की वजह से सांस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। उक्त की मौत की एक वजह स्मॉग हो सकती है।
सात नवंबर को भी हुई थी तीन लोगों की मौत
सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती कराए गए तीन मरीजों की सात नवंबर को भी मौत हुई थी। इनमें गोविंदपुरम के रहने वाले 70 वर्षीय रविंद्र, शास्त्रीनगर के रहने वाले 52 वर्षीय मनोज और कैलाशनगर के रहने वाले 65 वर्षीय अशोक सिंह शामिल हैं।