हत्या के बाद युवक के शव को निवाड़ी के जंगलों में जला दिया गया
लोनी सोमवार को निवाड़ी के जंगलों में मिली लाश लोनी के अगरौला गांव निवासी प्रिंस तंवर (24) की है. परिजनों ने मौसेरे भाइयों पर तीनों की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए मंगलवार को ट्रोनिका सिटी गेट नंबर एक के सामने शव रख कर सड़क जाम कर दिया. पुलिस के आश्वासन के बाद जाम खुल गया।
श्रीपाल तंवर अगरौला गांव में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके बेटे प्रिंस तंवर अप्रैल पार्क ट्रोनिका सिटी में स्थित कारखानों में चौकीदार के रूप में काम करते थे। परिजनों का कहना है कि रविवार को प्रिंस घर में खाना खा रहा था। इसी दौरान उनके पास एक फोन आया। इसके बाद वह रात करीब 10 बजे घर से निकला। देर रात जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। सोमवार को जब उसका कहीं पता नहीं चला तो प्रिंस के परिजनों ने ट्रोनिका सिटी थाने में उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करायी. सोमवार को निवाड़ी थाना पुलिस को जंगल में एक अज्ञात युवक का शव मिला। पुलिस ने उसकी शिनाख्त करने की कोशिश की। उसकी पहचान प्रिंस तंवर के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। परिजन मोर्चरी पहुंचे और शव की शिनाख्त की।
पोस्टमार्टम के बाद शव को लोनी लाया गया। परिजनों ने शव को दिल्ली सहारनपुर मार्ग ट्रोनिका सिटी गेट नंबर एक के पास सड़क पर रख दिया। परिजन मौसर भाई सहित तीनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। जाम की सूचना पर पहुंचे एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय ने परिजनों को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद परिजन शव को लेकर चले गए।
वह घर से निकला और अपने मामा के लड़के के पास पहुंचा
पिता श्रीपाल ने बताया कि करीब 11 बजे उनका बेटा सुमित गांव में रहने वाले अपने चाचा के लड़के अरुण के पास गया था. यहां से दोनों 15 मिनट बाद बिना बताए निकल गए। सोमवार सुबह परिजनों ने सुमित से फोन पर बात की तो उसने बताया कि प्रिंस की मौसी का लड़का और उसका एक भाई प्रिंस को अपनी कार में कहीं ले गए थे. कुछ समय बाद पड़ोस में रहने वाली मौसी का परिवार घर छोड़कर कहीं जा रहा था। वहीं सुमित व तीसरा आरोपी भी फरार हो गया। परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
चाचा को एक वॉट्सऐप कॉल से धमकी मिली थी
श्रीपाल ने बताया कि जब पुलिस ने आरोपी के घर छापेमारी की तो कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया. इसी बीच प्रिंस की बुआ के दूसरे लड़के ने प्रिंस के चाचा राजू को व्हाट्सएप पर कॉल कर कहा कि अब अंजाम और बुरा होगा. धमकी देने के बाद आरोपी ने फोन काट दिया और मौके से फरार हो गया।
दो साल पहले हुआ था झगड़ा
श्रीपाल ने बताया कि सभी साथ रहते हैं। करीब दो साल पहले एक होटल में खाना खाने के दौरान प्रिंस का अपनी मौसी के लड़के से झगड़ा हो गया था, लेकिन बाद में सुलह हो गई थी। उन्होंने कहा कि उनके बेटे का कोई झगड़ा नहीं था।
फोन सुबह तक बजता रहा
श्रीपाल ने कहा कि उन्होंने रविवार रात अपने बेटे को फोन किया था। फोन रिसीव किया जा रहा था, लेकिन कोई फोन नहीं उठा रहा था। सोमवार सुबह आठ बजे से फोन की घंटी बजने लगी।
एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि परिजनों ने तहरीर दी है। परिजन लोगों पर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने उन लोगों के घरों में दबिश दी, लेकिन आरोपी घर पर नहीं मिले। मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है।
5 Comments