पति की मौत के बाद 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला से अत्याचार, जिसे बुढ़ापे का सहारा समझकर बड़ा किया वही कर रहा लाठी से वार
पति की मौत के बाद 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला से अत्याचार, जिसे बुढ़ापे का सहारा समझकर बड़ा किया वही कर रहा लाठी से वार
मेरठ
90 साल की उम्र के इस पड़ाव में पति की मौत के बाद बेटे को बुढ़ापे का सहारा माना जाता है। संपत्ति के बंटवारे को लेकर ओमवती पर उसके बेटे लाठी से ही वार कर रहे हैं।
बेटे के साथ पौत्र और पुत्रवधू ने भी मारपीट की हैं। बुजुर्ग महिला की तहरीर पर बेटे, उसकी पत्नी और पोते समेत 13 लोगों के खिलाफ ब्रह्मपुरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
दिल की बीमारी से पीड़ित है महिला
ब्रह्मपुरी की रहने वाली ओमवती रक्तचाप व हृदय रोग से पीड़ित हैं। उसके बेटे जितेन्द्र बिजेंद्र और ज्ञानेंद्र संयुक्त परिवार में रहते हैं। ओमवती के पति रवि चंद्र गौतम की मौत हो चुकी हैं।
बिजेंद्र ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों को बुला लिया। बिजेंद्र और उसकी पत्नी मीून के मायके पक्ष के प्रमोद, संजू, अजय, संजय शीतल और उनकी पत्नी शोभा पत्नी प्रमोद, मालती पत्नी संजू, सरिता पत्नी अजय, नाम नामालूम पत्नी संजय, ममता पत्नी शीतल लोगों ने मारपीट की।
ओमवती का कहना है कि बिजेंद्र उनकी संपत्ति को अपने नाम कराने का दबाव बना रहा है। इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक का कहना है कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित बेटे उसके परिवार की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।