आयुष्मान कार्ड बनवाने के बाद आभार्थी जनपद के 136 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर ले सकेंगे सेल्फी

आयुष्मान कार्ड बनवाने के बाद आभार्थी जनपद के 136 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर ले सकेंगे सेल्फी

हापुड़

जनपद में अब आयुष्मान कार्ड बनवाने के बाद लाभार्थी सेल्फी ले सकेंगे। जनपद के 136 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग सेल्फी प्लाइंट बनायेगा। लाभार्थियों को जागरूक करने के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाएं जा रहे हैं।
जनपद हापुड़ में दो लाख 58 हजार आयुष्मान भारत के पात्र हैं। इनमें 2 लाख 10 हजार आयुष्मान के कार्ड बनाये जा चुके हैं। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले में अभियान चल रहा है। अब लाभार्थियों को जागरूक करने के लिए हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर सेल्फी प्वाइंट बनाये जाएंगे। इन प्वाइंट पर लाभार्थी आयुष्मान कार्ड बनवाने के बाद सेल्फी ले सकेंगे। एसीएमओ डॉ केपी सिंह ने बताया कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर सेल्फी प्वाइंट बनाये जाएंगे। इसकी तैयारी चल रही हैं। सेल्फी प्वाइंट से जागरूकता फैलेगी।

-पांच लाख रुपये के उपचार की सुविधा उपलब्ध
हापुड़। आयुष्मान भारत के कार्ड से पांच लाख रुपये तक के मुफ्त उपचार की सुविधा उपलब्ध है। पैनल से जुड़े अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से पांच लाख तक का इलाज संभव है। जनपद में प्रत्येक रविवार को लगने वाले स्वास्थ्य मेले में भी आयुष्मान कार्ड बनवाये जा सकते हैं।

-सीएमओ का कथन
आयुष्मान के कार्ड से पांच लाख रुपये का मुफ्त इलाज होता है। योजना में शामिल लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं। अब सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर आयुष्मान सेल्फी प्वाइंट बनाये जाएंगे। इसकी तैयारियां चल रही हैं। कार्ड बनवाने के बाद लाभार्थी सेल्फी ले सकेंगे।
-डॉ सुनील त्यागी, सीएमओ हापुड़

Exit mobile version