पशुओं के प्रति होने वाली हिंसा एवं बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं को लेकर अपर जिला जज ने किया लोगों को जागरूक
पशुओं के प्रति होने वाली हिंसा एवं बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं को लेकर अपर जिला जज ने किया लोगों को जागरूक
हापुड़।
विधिक जागरूकता शिविर, पशुओं के प्रति होने वाली हिंसा एवं बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना” आज विधिक सेवा प्राधिकरण एंव महिला कल्याण विभाग हापुड़ द्वारा संयुक्त रूप से गोष्ठी का आयोजन नगर पालिका स्थित कार्यालय उपजिलाधिकारी हापुड़ के सभागार में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिला जज / विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती छाया शर्मा व जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक कुमार सरोज महिला कल्याण विभाग की योजनाओं के विषय में विस्तृति जानकारी दी गयी, जिसमें बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना का उद्देश्य गिरते हुए लिंगानुपात में सुधार कराना, बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहन देना तथा बालिकाओं के प्रति आम जन में सकारात्मक सोच विकसित करने के विषय में जानकारी दी गयी साथ ही निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड- 19 / सामान्य, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना वन स्टॉप सेन्टर योजनाओं के विषय में उपस्थित लोगों को अवगत कराया। उपरोक्त कार्यक्रम की अध्यक्षा अपर जिला जज / विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पशुओं के प्रति होने वाली हिंसा एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के दौरान उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी श्री रोहताश कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बाबूगढ़ श्री के के नागर, विधिक सेवा प्राधिकरण से अंकित कुमार, जिला प्रोबेशन कार्यालय से श्री रिंकू सिंह, श्री रविन्द्र कुमार, कार्यक्रम का संचालन मनीष द्विवेदी (संरक्षण अधिकारी) द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बाबूगढ़, हापुड़ द्वारा विधिक जागरूकता शिविर एवं बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना, पशुओं में होने वाली हिंसा के गोष्ठी पर