पहलवानों प्रकरण में भाजपा के अंदर के विभीषणों पर होगी कार्रवाई -सुनील भराला
पहलवानों प्रकरण में भाजपा के अंदर के विभीषणों पर होगी कार्रवाई -सुनील भराला
,हापुड़।
उ.प्र.श्रम बोर्ड के अध्यक्ष व भाजपा नेता पं.सुनील भराला ने कहा कि सरकार के विरुद्ध साजिश के तहत पहलवानों का आंदोलन चलाया गया था,जिसमें पहलवानों के बयानों भाजपा के अंदर विभीषणों का नाम आ रहा है। उनकी शिनाख्त कर कार्यवाही की जायेगी। भाजपा हमेशा महिलाओं व बेटियों का सम्मान करती है। ये आंदोलन नहीं बल्कि सरकार को बदनाम करनें की साज़िश थी। जिसका धीरे धीरे पर्दाफाश हो रहा है।
पं.भराला यहां श्रीनगर में समाजसेवी सौरभ शर्मा के आवास पर वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग,जाति के लिए कल्याणकारी योजनाओं को ला रही है। जिसमें सभी लाभ उठा रहे हैं।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किसानों के हुए आंदोलन पर बोलते हुए भाजपा नेता भराला ने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों के लिए रिकार्ड तोड़ कार्य किए। ढ़ाई एकड़ से कम जमीन वालें किसानों का 38 हजार करोड़ का कर्जा माफ किया।किसान निधि योजना के तहत कमजोर किसानों को 6 हजार रुपए प्रतिवर्ष दिया गया।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों के फायदें के लिए तीन कानून बनाएं थे, परन्तु किसान आंदोलन के नाम पर कलंक एक तथाकथित नेता ने कानून रद्द करवाकर किसानों को भारी नुक्सान पहुंचाया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में न सिर्फ विदेशों में भारत की सम्मान बढ़ा है, बल्कि देश के भीतर भी गरीब, वंचित, किसान, महिला समेत सभी वर्गों का समेकित विकास हुआ है
उन्होंने कहा कि शौचालय, पक्का मकान, बिजली कनेक्शन, गैस सिलेंडर, नल से जल जैसी योजनाएं इसका प्रमाण हैं। 2014 की तुलना में 2023 में सभी फसलों के समर्थन मूल्य में लगभग दोगुना वृ्द्धि की गई है। जबकि लागत मूल्य के रूप में खाद की स्थिर है
इस अवसर पर सौरभ शर्मा, अनुज शर्मा ,संदीप शर्मा, राजेश शर्मा, भारत कौशिक ,आकाश शर्मा, नीरज शर्मा,हरेंद्र शर्मा, जुगल किशोर शर्मा आदि मौजूद रहे।
6 Comments