ओयो होटल में नाबालिग छात्रा के साथगैंग रेप का आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल

ओयो होटल में नाबालिग छात्रा के साथगैंग रेप का आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल

हापुड़

थाना हापुड़ क्षेत्र में स्कूल जानें के दौरान रास्ते में एक नाबालिग छात्रा से एक ओयो होटल में गैंगरेप करनें के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक ओर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार
मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व 11 वीं कक्षा सात अक्टूबर को हापुड़ में ही एक स्कूल में पढ़ने आई थी। पीड़ित पिता ने थानें में दर्ज रिपोर्ट में कहा गया कि
छात्रा के गांव के पास से ही गांव साफियाबाद लोटी निवासी आयुष , उसके दोस्त थाना क्षेत्र के गांव जिसौरी निवासी गौरव व ऋतिक ने किठौर रोड पर असौड़ा पैठ पर पहुंचने के बाद उसकी पुत्री श्रीव्हीलर से उतरते ही तमंचे के बल पर आतंकित कर उसकी पुत्री को नगर के मोदीनगर रोड़ स्थित एक ओयो होटल में ले गए, जहां तीनों दोस्तों ने उसके साथ गैंगरेप कर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया था। मामले में एक आरोपी आयुष व ओयो होटल के मैनेजर नवनीत कर्दम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

 

एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि गैंगरेप मामले में एक ओर आरोपी मेरठ निवासी गौरव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

Exit mobile version