एक अरब की ठगी का आरोप रुपये दोगुणा करने के लालच में हुए ठगी के शिकार
एक अरब की ठगी का आरोप रुपये दोगुणा करने के लालच में हुए ठगी के शिकार
बागपत:
पाबला बेगमाबाद के एक व्यक्ति पर महज 14 महीने में रुपये दोगुना करने का लालच देकर एक अरब रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है। विभिन्न प्रांतों से आए दर्जनों निवेशकों ने कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है।
यूपी के शहरों के युवाओं से ठगी!
यूपी के कानपुर जिले के शिव सागर राजपूत, परवेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, महेश, हाथरस के गगन पचौरी, हरियाणा के अंबाला जिले के विपिन, संदीप, गौरव, दिल्ली के भजनपुरा के नितिन, सतीश और दीपक ने आरोप लगाया है कि बेगमाबाद के पाबला नाम के एक शख्स ने अपने सात-आठ दोस्तों के साथ मिलकर एक प्राइवेट कंपनी चलाते थे.
दो बार में 14 महीने
आरोपी ने खुद को कंपनी का डायरेक्टर बताकर 14 महीने में रकम दोगुनी करने का झांसा दिया। कंपनी का मुख्य कार्यालय नोएडा में है। हजारों लोगों ने करीब दो अरब रुपये जमा किये. कुछ समय बाद पैसे वापस नहीं मिले। 17 जुलाई तक रकम लौटाने का आश्वासन दिया। आरोपी व्यक्ति मोबाइल कॉल रिसीव नहीं कर रहा है। नोएडा पुलिस से शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। रविवार को बागपत कोतवाली पुलिस ने शिकायत दर्ज की।
कोतवाली प्रभारी ने नोएडा की घटना का हवाला देते हुए संबंधित थाने में शिकायत करने की बात कही है। उधर, कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार का कहना है कि इस संबंध में नोएडा में मुकदमा दर्ज होना चाहिए। आरोपियों की गिरफ्तारी में सहयोग की जरूरत पड़ी तो पूरा सहयोग किया जाएगा।
निवेशक ने दी आत्महत्या की चेतावनी
पीड़ित गगन पचौरी का आरोप है कि अगर पैसे नहीं मिले और पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो वह आत्महत्या करने को मजबूर होंगे.