BreakingCrime NewsHapurNewsUttar Pradesh
आरोपी युवक पर उसकी बेटी को बहका फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया
आरोपी युवक पर उसकी बेटी को बहका फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया
गढ़मुक्तेश्वर। नगर के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसने बताया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी को करीब साढ़े चार बजे संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई। इस दौरान जानकारी मिली कि क्षेत्र के गांव गावडी निवासी एक शादीशुदा युवक उसकी बेटी से काफी समय से फोन पर बातचीत करता है। जिसके बाद उसने आरोपी के घर पहुंचकर पूछताछ की, तो पता चला कि वह भी से घर पर नहीं है। पीड़ित ने आरोपी युवक पर उसकी बेटी को बहका फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। कोतवाली प्रभारी सोमवीर सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर अरोपी अशोक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच करते हुए आरोपी और युवती की तलाश की जा रही है। संवाद
4 Comments