समाजसेवी के सड़क पर गिरें मंहगे मोबाइल को एक युवक ने लौटाया, समाजसेवी ने जताया आभार
समाजसेवी के सड़क पर गिरें मंहगे मोबाइल को एक युवक ने लौटाया, समाजसेवी ने जताया आभार
हापुड़
हापुड़। नगर में एक बाईक सवार एक समाजसेवी का मंहगा मोबाइल सड़क पर गिर गया,जिसे एक युवक ने उठाकर मालिक का पता लगाकर लौटा दिया,तो मोबाइल स्वामी ने युवक के आभार जताते हुए खुशी व्यक्त की।
कर भला तो हो भला, यह वाक्य चरित्रार्थ हो गया है, समाजसेवी राजकुमार शर्मा, बाइक से अपने काम पर जा रहे थे, जैकेट से उनका फोन गिर गया जिसके कवर में एटीएम कार्ड, जरूरी दस्तावेज वह कुछ नगदी थी, जो सोनू तोमर निवासी भाटियाना को सड़क पर पड़ा मिल गया, और जब मैं मोबाइल पर फोन किया, तो उन्होंने मुझे सहहर्ष मेरा मोबाइल वापसी कर दिया, जिसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईमानदारी ही सब कुछ है, यह प्रत्यक्ष प्रमाण, है, सभी से निवेदन है कि इनसे सीख लेते हुए कोई भी कोई वस्तु प्राप्त होने पर या तो थाने में जमा कर दें या उसके वापस कर दें, क्योंकि मोबाइल में बहुत डाटा होता है, बरसों की मेहनत बहुत उपयोगी होती है।