एक पान मसाला कंपनी ने हेराफेरी कर 45 लाख की टैक्स चोरी की

एक पान मसाला कंपनी ने हेराफेरी कर 45 लाख की टैक्स चोरी की

गाजियाबाद:

जीएसटी की चोरी रोकने के लिए राज्य कर विभाग द्वारा अगस्त माह में 10 हजार से अधिक वाहनों को चेकिंग के लिए पकड़ा गया, जिनमें से 249 वाहन जीएसटी चोरी कर नौ करोड़ रुपये से अधिक का माल ले जा रहे हैं.राज्य कर विभाग की टीम ने सख्ती से 4.83 करोड़ रुपये की जीएसटी वसूली की है. ऐसे वाहनों को भी चिह्नित किया गया जो टैक्स चोरी के इस धंधे में संलिप्त थे. ट्रांसपोर्टरों से करीब 70 लाख रुपये जमा कराए गए हैं।

जोन-2 के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि अगस्त माह में शासन के निर्देश पर छह सचल दस्तों ने जोन-2 में चेकिंग अभियान चलाया था। उन्होंने बताया कि 249 वाहनों में फर्जी ई-वे बिल बनाकर माल की ढुलाई की जा रही थी, ताकि जीएसटी से बचा जा सके.

पान मसाला कंपनी ने धोखाधड़ी कर 45 लाख की टैक्स चोरी की
पकड़े गए वाहनों में पान मसाला, मेन्थॉल, लकड़ी व किराना सामान लदा था। उन्होंने कहा कि एक पान मसाला कंपनी ने धोखाधड़ी कर 45 लाख का टैक्स चोरी किया है. वाहन चेकिंग के दौरान टैक्स चोरी पकड़ी गई तो फर्म से 45 लाख रुपये जमा कराए गए।

वाहनों में मिले सामान की कीमत का आकलन कर जीएसटी और जुर्माने के रूप में 4.83 करोड़ रुपये वसूले गए हैं. उन्होंने सचल दल को बुलन्दशहर शहर, विशेषकर उत्तराखंड, मुरादाबाद, संभल की ओर जाने वाले मार्गों पर विशेष रूप से सक्रिय रहने के निर्देश दिये हैं।

उन मार्गों पर चेकिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि जीएसटी की चोरी कर इन मार्गों से माल बाहर न ले जाया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि कोई माफिया जीएसटी चोरी में संलिप्त पाया जाए तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि वह दोबारा जीएसटी चोरी न कर सके।

Exit mobile version