fbpx
BreakingCrime NewsGhaziabadHapurNewsUttar Pradesh

गांव के एक मकान में मध्यरात्रि विस्फोटक सामग्री में आग लग गई

गांव के एक मकान में मध्यरात्रि विस्फोटक सामग्री में आग लग गई

साहिबाबाद

लिंक रोड थाना क्षेत्र के साहिबाबाद गांव के एक मकान में सोमवार मध्यरात्रि विस्फोटक सामग्री में आग लग गई। सूचना पर पहुंचे अग्निशमनकर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने के दौरान तीन लोग घायल हो गए। आग लगने के बाद पुलिस की नींद टूटी। पुलिस की ओर से मकान मालिक के खिलाफ रिपाेर्ट दर्ज कराई गई है।

साहिबाबाद गांव के मेन मार्केट में देवदत्त शर्मा का मकान है। सोमवार मध्यरात्रि मकान के भूतल पर अचानक आग लग गई। मकान में मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना पाकर रेलवे रोड पुलिस चौकी प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अग्निशमन विभाग को सूचना दी। अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे।

अंदर तक गाड़ी नहीं पहुंचने पर हौज रीज बिछाकर आग पर काबू पाया गया।आग से घर का काफी सामान जल गया।जांच में पाया कि गंधक-पोटाश की गंध आ रही थी। आग लगने के दौरान भूतल पर विश्वनाथ कौशिक उनके बेटे कुनाल और वरुण चोटिल हो गई। सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद उन्हें छुट्टी मिल गई।

दीपावली पर बेचने के लिए रखा था

पुलिस की जांच में आया है कि करीब 10 दिन पूर्व पटाखे और गंधक पोटाश लाकर रखा था। गाजियाबाद से इसे खरीदकर लाए थे। दीपावली पर बेचने के लिए इसका भंडारण किया गया था। जिससे आसपास के लोगों की जान को खतरा हो सकता था। पुलिस का कहना है कि परिवार के लोग घायल हैं। उनसे पूछताछ की जाएगी।

सुरक्षा के दावों की खुली पोल

लोगों का कहना है कि घटना स्थल साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन के पास में ही है। प्रधानमंत्री के रैपिडएक्स का उद्घाटन करने आ रहे हैं। इसको लेकर एक सप्ताह से तैयारियां चल रही हैं। मुख्य सड़क से पांच सौ मीटर दोनों ओर रहने वाले लोगों, दुकानदारों, कर्मचारियों का सत्यापन कराया जा रहा है।फिर भी स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी नहीं हुई। आग लगी तो पुलिस को विस्फोटक पदार्थ रखे होने की जानकारी मिली।पुलिस कितनी सतर्कता से काम कर रही इसी घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है।

पुलिस कार्रवाई की नहीं दिख रहा डर

लोनी में रूप नगर पुलिस चौकी के पास दो मंजिला मकान में अवैध रूप से चल रही पटाखा बनाने की फैक्ट्री ध्वस्त होने से सात लोगों की जान चली गई। क्षेत्र में चल रहे पटाखा कारोबार की पुलिस को जानकारी तक नहीं थी। जिले की पुलिस ने सभी थाना प्रभारियों को कार्रवाई के लिए कहा। कुछ दिन कार्रवाई के नाम पर खानापूरी कर दी गई। इसी का नतीजा है कि पुलिस का ऐसे लोगों में खौफ नहीं है। वह पटाखे खरीद कर ला रहे हैं। पुलिस कार्रवाई से इसकी पुष्टि हो रही है।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page