fbpx
ATMS College of Education Menmoms
BreakingCrime NewsHapurMeerutNewsUttar Pradesh

एक युवती ने पड़ोसी युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया ब्लैकमेल कर 50 हजार रुपये ठगे

एक युवती ने पड़ोसी युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया ब्लैकमेल कर 50 हजार रुपये ठगे

मेरठ

लोहियानगर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने पड़ोसी युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। आरोपित ने वीडियो को इंटरनेट पर प्रसारित करने की धमकी देकर युवती से 50 हजार रुपये भी ठग लिए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि छह महीने पहले उसकी मुलाकात पड़ोसी युवक से हुई थी। युवक ने उसे शादी का झांसा देकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। आरोप है कि इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और अश्लील वीडियो बना ली।

आरोपित ने नहीं की शादी

थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह का कहना है कि मामले की जांच बिजली बंबा चौकी प्रभारी को सौंपी है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दो पक्षाें में जमकर मारपीट

मेरठ में लोहियानगर थाना क्षेत्र के न्यू इस्लामनगर में दरवाजा खटखटाए बिना घर के अंदर आने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट के बाद चौकी पहुंचे दोनों पक्षों में पुलिस के सामने भी लात-घूसे चले। पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को चौकी में बैठा लिया। जिसके बाद व्यापार संगठन के लोग चौकी पहुंचे तो उन्हें छोड़ दिया। न्यू इस्लामनगर गली नंबर 35 निवासी नौशाद ने बताया कि वह किराये के मकान में रहता है।

आरोप है कि पड़ोसी सलाऊद़दीन उर्फ सोनू दरवाजा खटखटाए घर के अंदर आ गया। विरोध करने पर उनके बीच मारपीट हो गई। इसके बाद सलाऊद्दीन फतेहउल्लापुर चौकी पर शिकायत लेकर पहुंचा तो नौशाद पक्ष के लोगों ने पुलिस के सामने ही दोबारा से मारपीट कर दी। इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों का चौकी पर जमावड़ा लग गया। मामला बढ़ते देख दूसरी चौकी से पुलिस को बुलाया गया। इसके बावजूद दोनों पक्षों के लोग चौकी के सामने ही हंगामा करते रहे।

पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को चौकी में बैठा लिया। वहीं, जानकारी होने पर व्यापार संगठन के लोग चौकी पर पहुंचे तो उन्हें छोड़ दिया। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर मिली है। मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page