आठ करोड़ की लागत से बनने वाले नालें का सांसद गोविल ने किया शिलान्यास, बोलें – डीएम भी थे परेशान, वीसी डॉ नितिन गौड़ ने किया सराहनीय कार्य

आठ करोड़ की लागत से बनने वाले नालें का सांसद गोविल ने किया शिलान्यास, बोलें – डीएम भी थे परेशान, वीसी डॉ नितिन गौड़ ने किया सराहनीय कार्य
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
गढ़ रोड पर जलभराव की समस्या के समाधान के लिए एचपीडीए द्वारा आठ करोड़ रुपए की लागत से बनने वालें नालें का भाजपा सांसद अरुण गोविल ने शिलान्यास किया।
सांसद अरुण गोविल ने बताया है कि गढ़ रोड पर पानी की निकासी की बड़ी समस्या थी जिसके चलते जलभराव हो जाता था। खुद हापुड़ डीएम अभिषेक पांडे भी जल भराव की समस्या से पीड़ित थे।
उन्होंने कहा कि इस नाले के शुरू होने के बाद जलभराव की समस्या से गढ़ रोड स्थित शहर वासियों को राहत मिलेगी।
इस दौरान सांसद अरुण गोविल ने वीसी डॉ नितिन गौड़ की जमकर तारीफ की और उनके द्वारा जिले में करवाएं जा रहे विकास कार्यों की भी सराहना की।
इस मौके डीएम हापुड़ अभिषेक पांडे, एसपी ज्ञानंजय सिंह, वीसी डॉ.नितिन गौड़ , विधायक विजपाल आढ़ती , जिलाध्यक्ष नरेश तोमर आदि मौजूद थे।