दहेज में गाड़ी व पांच लाख रुपये की मांग पूरी ना करने पर सुसरालियों ने गर्भवती विवाहिता को मारपीट की, हुआ गर्भपात

दहेज में गाड़ी व पांच लाख रुपये की मांग पूरी ना करने पर सुसरालियों ने गर्भवती विवाहिता को मारपीट की, हुआ गर्भपात
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना पिलखुवा क्षेत्र निवासी एक विवाहिता ने सुसरालियों पर दहेज में गाड़ी व पांच लाख रुपये की मांग पूरी ना करने पर मारपीट की, जिससे उसका गर्भपात हो गया। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज शुरू कर दी।
पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला न्यू कृष्ण गंज नई आबादी निवासी खुशनुमा ने बताया कि 30 जनवरी 2024 को जिला गाजियाबाद थाना मसूरी निवासी आदिल के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ निकाह हुआ था। लेकिन पति आदिल, ससुर हबीबुल्ला, सास वरीसा, जेठ जाकिर आकिल उर्फ सोनू, जेठानी तरन्नुम कम दहेज का ताना देकर मारपीट करने लगे थे।
पीड़िता ने बताया कि सुसरालियों ने बार बार दहेज में एक कार व पांच लाख रुपए की डिमांड की,विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर तीन अंगुलियां टूट दी थी और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को भी मर गया,जिस कारण गर्भपात करवाना पड़ा था।
थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।