रिलेशनशिप में रह रही युवती ने कर्मचारी पर लगाया अश्लील वीडियो वायरल करने व 50 हजार रुपए की डिमांड का आरोप

रिलेशनशिप में रह रही युवती ने कर्मचारी पर लगाया अश्लील वीडियो वायरल करने व 50 हजार रुपए की डिमांड का आरोप, एफआईआर दर्ज
हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र निवासी एक युवती ने पड़ोसी युवक से रिलेशनशिप के दौरान एक अन्य युवक पर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने व ब्लैकमेल कर 50 हजार रुपए की डिमांड व जबरन संबंध बनाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
पिलखुवा के एक मौहल्लें निवासी युवती ने बताया कि वह अपने पड़ोसी युवक शारूख के यहां तकिये व चादर सिलाई का काम करती है,जिस कारण वह शारूख से एक साल से रिलेशनशिप में हैं।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि वही पर काम करने वालें तालिब ने उनकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लेकमैल करना शुरू कर दिया और उससे संबंध बनाने व पचास हजार रुपए की डिमांड की।
पीड़िता ने बताया कि उसके द्वारा इंकार करने पर आरोपी ने उसका वीडियो वायरल कर समाज में बदनामी कर दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।