तीर्थनगरी ब्रजघाट गंगा में बाईक सवारों ने बाईक चलाकर बनाई रील, श्रद्धालुओं में भारी रोष , वीडियो वायरल

तीर्थनगरी ब्रजघाट गंगा में बाईक सवारों ने बाईक चलाकर बनाई रील, श्रद्धालुओं में भारी रोष , वीडियो वायरल
हापुड़।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के ब्रजघाट गंगा में बाईक सवार युवकों ने बाईकों को गंगा में ले जाकर बाईक चलाकर रील बनाई। जिससे श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार रविवार को गढ़ के ब्रजघाट में दो युवक गंगा नदी के किनारे और उथले पानी में बाइकों को तेज रफ्तार से दौड़ा रहे हैं। वे अपनी जान की परवाह किए बिना खतरनाक करतब दिखा रहे हैं। युवकों ने खुद ही यह वीडियो बनवाया और इंस्टाग्राम व फेसबुक पर अपलोड कर दिया।
स्थानीय लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि यह हरकत न सिर्फ युवकों की जान के लिए खतरनाक है, बल्कि गंगा की पवित्रता को भी नुकसान पहुंचाती है।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान करने में जुटी है। आरोपियों की पहचान होते ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।