News
एलओसी पर ड्यूटी देने जा रहे फौजियों पर लोगों ने फूल बरसाकर किया अभिनंदन, भारत माता की जयकारों से गूंज उठा क्षेत्र

एलओसी पर ड्यूटी देने जा रहे फौजियों पर लोगों ने फूल बरसाकर किया अभिनंदन, भारत माता की जयकारों से गूंज उठा क्षेत्र
, हापुड़।
शनिवार को एलओसी पर ड्यूटी देने जा रहे फौजियों पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया और भारत माता की जयकारों से क्षेत्र गूंज उठा।
जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के एक टूरिस्ट ढाबा पर सशस्त्र सीमा बल के जवानों से भरी एक बस रुकी।बस के नीचे उतरते ही वहां मौजूद लोगों व राहगीरों नेतिरंगे लहराकर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए। लोगों ने जवानों को मिठाइयां भी भेंट कीं और उन पर पुष्प वर्षा कर अभिनन्दन किया। यह दृश्य देखकर माहौल देशभक्ति से भर गया। श