श्रीमती कमला अग्रवाल पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ टी डी पी और डिप्थीरिया रोधी टीकाकरण कार्यक्रम

श्रीमती कमला अग्रवाल पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ
टी डी पी और डिप्थीरिया रोधी टीकाकरण कार्यक्रम
हापुड़ । श्रीमती कमला अग्रवाल पब्लिक स्कूल में बच्चों का टी डी पी और डिप्थीरिया रोधी टीकाकरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक ए एन एम गीता एवं वर्षा द्वारा सम्पन्न किया गया। यह टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क कराया गया, जिसमें विद्यालय के कक्षा पांच एवं कक्षा दस के विद्यार्थियों ने भाग लिया।यह टीकाकरण अभिभावकों की सहमति से कराया गया। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा शर्मा ने अभिभावकों का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने अपने बच्चों को समय पर विद्यालय भेजकर इस स्वास्थ्य सेवा का लाभ दिलाया। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने समर्पित भाव से इस कार्य को सम्पन्न किया।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि डिप्थीरिया जैसी गम्भीर बीमारी से बचाव के लिए यह टीकाकरण आवश्यक है और यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।
विद्यालय परिवार की ओर से सभी अभिभावकों से निवेदन है कि वे बच्चों के सम्पूर्ण टीकाकरण में पूरा सहयोग करें ताकि हमारे नौनिहाल स्वस्थ और सुरक्षित रहें।