अलीगढ़ में दलित युवक की पिटाई कांड़ में कांग्रेसियों ने कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, उच्चस्तरीय जांच की मांग

अलीगढ़ में दलित युवक की पिटाई कांड़ में कांग्रेसियों ने कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, उच्चस्तरीय जांच की मांग
हापुड़।
अलीगढ़ में दलित युवक पिटाई कांड़ में हापुड़ के कांग्रेसियों ने कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश कुमार त्यागी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंप कार्यवाही की मांग की है।
जिला अध्यक्ष राकेश त्यागी ने बताया कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इससे समाज में भय और आक्रोश का माहौल बन गया है। उनका कहना है कि ऐसी घटनाएं जातीय विद्वेष और नफरत को बढ़ावा देती हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि यह घटना संविधान में दिए गए समानता के अधिकार का उल्लंघन है। इससे कमजोर वर्गों में असुरक्षा की भावना पैदा होती है।
इस मौके पर सुबोध शास्त्री, इरशाद अहमद, नरेंद्र शर्मा, वसीम अहमद आदि मौजूद थे।