छात्रा से रेप के मामले में एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार

छात्रा से रेप के मामले में एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार
हापुड़ । थाना पिलखुवा क्षेत्र के एक गांव निवासी कक्षा पांचवीं की छात्रा को रास्ते से ले जाकर आरोपी ने गांव खेड़ा के रजवाहे स्थित कमरे में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
परिजन को मामले की जानकारी होने पर कोतवाली पहुंचकर नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस में दर्ज
मुकदमे में एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि पुत्री एक स्कूल में कक्षा पांचवी में पढ़ती है। 25 अप्रैल की सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली तो गांव का रहने वाला पुत्री को रास्ते में मिला था।
पुत्री को रोककर जबरदस्ती करके उसको गांव खेड़ा के रजवाहे पर स्थित एक कमरे में लेकर गया ओर उसके साथ वहां दुष्कर्म किया। किसी को भी बताने पर आरोपी ने जान से मारने की
धमकी दी। पुत्री रोते हुए घर पहुंची तो उसकी मां ने रोने का कारण पूछा। इसके बाद पुत्री ने अपने साथ हुई आप बीती बताई तो परिजन के पैरों तले जमीन खिंसक गई। इसके बाद परिजन पुत्री को लेकर कोतवाली पहुंचे। जहां पुलिस ने मेडिकल कराया।
गांव मीरापुर निवासी अर्जुन के खिलाफ धारा 137(2), 65(2), 351 (2) समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए संबंधित स्थानों पर पुलिस की दो टीमें दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। पटनीश कुमार, प्रभारी निरीक्षक, पिलखुवा