विवेक गर्ग ने यूपीएससी में 114वीं रैंक लाकर किया जिलें का नाम रोशन

विवेक गर्ग ने यूपीएससी में 114वीं रैंक लाकर किया जिलें का नाम रोशन
हापुड़।
गढ़मुक्तेश्वर के दुर्गा कालोनी निवासी व्यापारी अजय गर्ग के बेटे विवेक गर्ग ने यूपीएससी परीक्षा में 114वीं रैंक हासिल कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। विवेक ने बिना किसी कोचिंग के यह उपलब्धि हासिल की है।
गढ़मुक्तेश्वर निवासी विवेक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा क्रिस्तो ज्योति कान्वेंट स्कूल, गढ़मुक्तेश्वर से प्राप्त की। उन्होंने इंटरमीडिएट की पढ़ाई कोटा, राजस्थान से की। इसके बाद बीटेक और आईआईटी की शिक्षा पटना, बिहार से पूरी की।
विवेक की इस उपलब्धि से पूरे नगर में खुशी की लहर है। स्थानीय कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार, व्यापारी नेता मूलचंद सिंघल, रामौतार गर्ग और फल-सब्जी आढ़त एसोसिएशन के अध्यक्ष यामीन पप्पू सहित कई गणमान्य लोगों ने उनकी सफलता पर बधाई दी।
नगर के व्यापारियों और समाजसेवियों ने मिठाई बांटकर इस सफलता का जश्न मनाया। सुशील बंसल, पूर्व सभासद अनिल बंसल, घनश्याम दास अरोरा समेत कई प्रमुख नागरिकों ने विवेक के उज्जवल भविष्य की कामना की। विवेक की यह सफलता क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है।