सड़क पर फेंका मासूम बच्चीं को, पुलिस ने बचाया

सड़क पर फेंका मासूम बच्चीं को, पुलिस ने बचाया
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में सुबह एक मासूम बच्चीं पड़ी हुई थी। पुलिस ने बच्ची को उठाकर देखभाल के लिए ग्राम प्रधान व उनकी पत्नी को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ क्षेत्र के बागड़पुर फ्लाइओवर की सर्विस रोड पर बुधवार सुबह 10 माह की एक मासूम बच्चीं सड़क किनारे लेटी हुई मिली।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने मौके पर पहुंच बच्ची को बरामद कर लिया और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने भी बच्ची की पहचान नहीं की।
थाना प्रभारी विजय गुप्ता नै बताया कि बच्ची के परिजनों की तलाश की जा रही है। अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। बच्ची को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष पेश किया जाएगा और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।