जिलें में विभिन्न स्थानों से एक नाबालिग सहित तीन छात्राएं हुआ लापता, पुलिस तलाश में जुटी

जिलें में विभिन्न स्थानों से एक नाबालिग सहित तीन छात्राएं हुआ लापता, पुलिस तलाश में जुटी
हापुड़। जिलें में विभिन्न थाना क्षेत्रों से एक नाबालिग सहित तीन छात्राएं अलग अलग स्थानों से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा क्षेत्र के एक गांव निवासी बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई है। परिजनों के अनुसार छात्रा रात को अपने घर से निकली थी और तब से नहीं लौटी। श इस समय छात्रा की परीक्षाएं चल रही थीं, जिससे उसकी अनुपस्थिति से परिजनों की चिंता बढ़ गई है।
थाना गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनकी बेटी नगर के ही कॉलेज में बीए की छात्रा है। मंगलवार की सुबह वह रोजाना की तरह कॉलेज गई थी। लेकिन, दोपहर बाद भी घर नहीं लौटी। जिसके बाद परिजनों ने कॉलेज व अन्य संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की। काफी तलाश करने के बाद भी बेटी का कुछ पता नहीं चल सका।
उधर हापुड़ थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि 18 मार्च दोपहर दो बजे उनका 17 वर्षीय पुत्र व 14 वर्षीय पुत्री की आपस में खेलते हुए कहासुनी हो गई थी। इसके बाद उनकी पुत्री नाराज होकर घर से चली गई। उन्होंने परिजनों के साथ पुत्री को काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि मामले में संबंधित थाना प्रभारियों को छात्राओं को जल्द से जल्द बरामद करने के निर्देश दिए हैं।