जिलें में बिक रहा है नकली व मिलावटी खाघ सामग्री, खाद्य विभाग छापेमारी कर भर लें है सैंपल, नष्ट कराई मिठाई

जिलें में बिक रहा है नकली व मिलावटी खाघ सामग्री, खाद्य विभाग छापेमारी कर भर लें है सैंपल, नष्ट कराई मिठाई
हापुड़ । होली त्योहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वी. के. राठी के नेतृत्व में टीम ने जिले के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की।
टीम ने तगासराय स्थित बिशन मावा भंडार से रबड़ी और खोया के नमूने लिए। यहां से 60 किलो दूषित छैना भी बरामद कर नष्ट किया गया। कबाड़ी बाजार की अशोका नमकीन से नमकीन का सैंपल लिया गया।
मदर डेयरी दिल्ली के टैंकर से दूध का नमूना लिया गया, जिसका निर्माण टेरेस्ट्रियल फूड लिमिटेड हसनपुर अमरोहा में होता है। गढ़मुक्तेश्वर के रौटी गांव में दो रसगुल्ला निर्माण इकाइयों की जांच की गई। पप्पू अली की इकाई से सफेद रसगुल्ले का और लाल मोहम्मद की इकाई से गुलाब जामुन व रसभरी के नमूने लिए गए।
ग्राम बड़ौदा सिहानी से खोया और बनखंडा में दो अलग-अलग दुकानों से मिल्क क्रीम और पनीर के नमूने लिए गए। सभी 11 नमूनों को जांच के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।
यह कार्रवाई आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश और जिलाधिकारी के निर्देशन में की गई। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर.पी. गंगवार, प्रियंक श्रीवास्तव, सोवेन्द्र सिंह पंघाल, आर.पी. गुप्ता और सहरिश सादात शामिल थे।