शराबी पिता पर नाबालिग को बेचने का आरोप,जांच शुरू

शराबी पिता पर नाबालिग को बेचने का आरोप,जांच शुरू
हापुड़। क्षेत्र के एक गांव मेंतीन दिन पहले सूचना के बाद बाल कल्याण विभाग की टीम ने नाबालिग की टीम ने शादी रुकवा दी थी। बुधवार को नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि सौतेले पिता ने उसकी शादी एक अधेड़ से तय कर दी थी। आरोप लगाया कि पिता ने लड़का पक्ष ने शादी के लिए रुपये भी लिए थे। अब न्यायिक अधिकारी ने पुलिस और डीपीओ को जांच के आदेश दिए हैं।
मामला जनपद के एक थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले का है। एंटी ह्यूमन टीम और बाल कल्याण विभाग की टीम को सूचना मिली कि एक सौतेला पिता अपनी 15 वर्षीय बेटी की शादी कर रहा है। इसके बाद टीम ने मौके पर जाकर शादी रुकवा दी थी। आरोप है कि सौतेला पिता और मां शराब पीने के आदी हैं
पिता ने बिना उसकी मर्जी के उसकी शादी पास के गांव में अधेड़ व्यक्ति से तय कर दी। टीम को बताया कि पिता ने अलग से भी लाखों रुपये लिए। बाल कल्याण विभाग द्वारा काउंसलिंग के दौरान यह भी पता चला कि कुछ दिन पहले नाबालिग को गांव के ही एक युवक ने अपने घर में खींच लिया था। लेकिन पैसों के बल पर मामला रफा दफा कर दिया गया था। बाल कल्याण न्यायालय ने पीड़ित बच्ची को नोएडा बाल गृह भेज दिया है।
बच्ची ने कई खुलासे बयान में किए हैं। पीड़ित बच्ची को राजकीय बाल गृह भेज दिया है। गंभीर आरोप की जांच के लिए डीपीओ और पुलिस के लिए लिख गया है। – अभिषेक त्यागी अध्यक्ष न्यायपीठ बाल कल्याण विभाग